हमारा वकीलों का दल

About our Law Firm

पृष्ठभूमि

अधिवक्ता नागेश कपूर, अधिवक्ता सुरेश चन्द्र शर्मा, और उन के साथी विधि क्षेत्र में पिछले कई दशकों से उत्तर भारत में निचली अदालतों से ले कर उच्चतम न्यायालय तक सक्रिय रहे हैं। हमारे क़ानून विशेषज्ञों को विधि के अनेक क्षेत्रों में कुल मिला कर एक शताब्दी से अधिक का समाहित अनुभव है। हम ने अत्यधिक जटिल मुकद्दमेबाजी से ले कर साधारण मामलों तक अनेक प्रकार के प्रकरणों को सफलता से निपटाया है, और इस के फलस्वरूप हम लगभग सभी विषयों पर उच्च कोटि की कानूनी सलाह दे सकने की स्थिति में पहुँच गए हैं।

विवाह सम्बन्ध सम्बंधित विधि आज जटिलता की उंचाईओं को छू रही है। प्रायः देखा गया है कि एक ही पति पत्नी एक दुसरे के विरुद्ध अनेक दीवानी और फौजदारी मुकद्दमों में लिप्त हैं। साथ साथ कभी कभी पति पत्नी अथवा उन के तत्सम्बन्धी परिजनों पर मानवाधिकार सम्बंधित मामले और अन्य ऊटपटांग और बे सर पैर के मुकद्दमे दायर कर दिए जाते हैं। वकीलों की कुल संख्या में से अपेक्षाकृत कम ही ऐसे हैं जो इन मामलों को ठीक प्रकार से संचालित कर पाते हैं। इस की वजूहात कई हैं। कहीं अनुभव की कमी है तो कहीं अधिवक्ता दल कमज़ोर है। कभी कभी वकीलों में संवेदनहीनता देखी जाती है। हम लोग सभी को ऐसे संवेदनशील मामलों में वकील का चुनाव सावधानी से करने की सलाह देते हैं।


हमारे अधिवक्ता दल के अफसरों की सूची

१) नागेश कपूर, अधिवक्ता एवं मुख्य विधि विशेषज्ञ (१९९१)
२) सुरेश चन्द्र शर्मा, अधिवक्ता एवं संस्थापक (१९८२)
३) मनीष उदार, शोध अधिकारी (१९९५)
४) धर्मेन्द्र प्रशाद, अधिवक्ता एवं वरिष्ठ सहयोगी (१९९९)
५) रमेश त्रिपाठी, अधिवक्ता (२००५)
६) राहुल मलिक, अधिवक्ता (२०१०)
७) ध्रुव शर्मा, अधिवक्ता (२०१३)

विभिन्न प्रकार के मुवक्किलों हेतु समयादेश सम्बंधित सूचना

दिल्ली और आस पास स्थित व्यक्तियों हेतु दिशानिर्देश
यदि आप वकीलों के हमारे समूह के साथ मिल कर अपने प्रकरण की चर्चा करना चाहते हैं तो 12345 67890 अथवा 12345 67890 पर दूरभाष द्वारा हमें संपर्क करें और मिलने का समय तय करें। पहली चर्चा निःशुल्क है। दूरभाष पर वार्ता भी निःशुल्क है।

दिल्ली से दूर स्थित व्यक्तियों हेतु दिशानिर्देश
१) अपने संशयों के बारे में विस्तृत चर्चा करने हेतु पहले दूरभाष पर संपर्क कर के समय तय कर लेवें। तदोपरांत फिर से दूरभाष पर संपर्क कर अपनी बात बताएं और हमारी राय निःशुल्क लें, अथवा
२) अपनी बात लिख कर भेजें और हम से निशुल्क लिखित उत्तर प्राप्त करें।

लघु संशयों वाले पाठकों हेतु दिशानिर्देश
इस वेबसाइट पर प्रत्येक पृष्ठ के निचले हिस्से में टिप्पणी सुविधा उपस्थित है। उत्तर प्राप्त करने के लिए उपयुक्त पृष्ठ पर इस सुविधा का प्रयोग करें।


हमारा पता

३० अधिवक्ता कक्ष,
पटियाला हाउस न्यायालय,
इंडिया गेट,

नई दिल्ली - ११०००१

दूरभाष12345 67890 12345 / 12345 34567 56789



मनीष उदार द्वारा प्रकाशित।

पृष्ठ को बनाया गया
अंतिम अद्यतन १५ जून २०१५ को किया गया